एक जुलाई को दून में निकलेगी 25 वीं श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा

Spread the love

देहरादून। श्री श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा श्री गुंडिचा आयोजन समिति, ओड़िया समाज व श्री राम मंदिर समिति दीपलोक द्वारा श्री राम मंदिर में आगामी 1 जुलाई को निकलने वाली श्री श्री जगन्नाथ जी गुडिंचा 25 वीं रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर धर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।
पंडित सुभाष चंद्र सतपति ने बैठक में आए हुए सदस्यों की सर्वसम्मति से रथ यात्रा के संयोजक के रूप में पृथ्वीनाथ महादेव सेवादल के संजय कुमार गर्ग का चयन किया। उन्हें मुख्य संचालन की सेवा भी सेवा दल को प्रदान की। इस वर्ष भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी की 25 वीं रथ यात्रा 1 जुलाई को श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर किशन नगर चौक राधे ष्ण मंदिर पहुंचेगी। जो प्रतीक रुप में श्री श्री जगन्नाथ की मौसी का घर कहा जाता है। वहां प्रभु के स्वरूप की पूजा अर्चना व आरती होगी। इसके पश्चात यात्रा घंटाघर से घूम कर वापस श्री राम मंदिर दीप लोक पहुंचेगी। कुछ अन्य परम्पराओं को पूरा कर मंदिर प्रांगण में महाप्रसाद भोग का भंडारा होगा। मौके पर श्री शनि सेना, महाकाल के दीवाने, श्री श्याम प्रेमी, श्री शाकंभरी सेवा समिति, अग्रवाल समाज, देव ब्राह्मण समिति, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, श्याम सुंदर मंदिर, भवन कालिका मंदिर समेत श्रीराम मंदिर समिति अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, मंत्री अनिल बांगा, सूर्यकांत धस्माना, मंत्री उत्सव मंत्री जेएस चुग, डा़ष्ण अवतार, सीमा अवतार, सुनील कुमार अग्रवाल, बालेश कुमार गुप्ता, एलडी आहूजा, मदन लाल अरोड़ा, नारायण दास, आरके गुप्ता, एसके गांधी, एसके गुप्ता, बीना बिष्ट, मीनाक्षी गोदियाल, निवेदिता पांडा, बेनी माधव त्रिपाठी, संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *