स्कूल वैन में सवार थे 26 बच्चे…चार मासूमों समेत पांच की मौत; हादसे की जांच के लिए टीम गठित
बदायूं, एजेंसी। बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। असधरमई और गौंतरा गांव के बीच स्कूल वैन और स्कूल बस आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में वैन सवार चार छात्र-छात्राओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि वैन में सवार 22 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। बस में सवार एक छात्रा के भी चोटें आईं हैं।
गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। एक छात्र को बरेली भी रेफर किया है। मृतकों में वैन चालक और उसका एक बेटा भी शामिल है। हादसे पर डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
हादसा सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। उस वक्त उसावां थाना क्षेत्र के गौंतरा गांव में स्थित एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे वैन में सवार होकर स्कूल आ रहे थे। वैन हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव लभारी निवासी ओमेंद्र (25) चला रहा था। वह इसी स्कूल में पढ़ाता था। वैन में कुल 26 छात्र-छात्रा सवार थे।
हादसे के वक्त ओमेंद्र का बेटा हर्षित (6) उसकी गोद में ही बैठा था। जैसे ही वैन असधरमई गांव से निकलकर मोड़ पर पहुंची, तभी सामने से सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज की बस आ गई और दोनों वाहनों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे को देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े। उन्होंने सभी घायलों को वैन से बाहर निकाला, लेकिन तब तक चालक ओमेंद्र और उसके बेटे हर्षित की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर उसावां थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत सभी बच्चों को जिला अस्पताल भेज दिया।
रास्ते में ग्राम बघौरा निवासी खुशी (8) पुत्री प्रदीप कुमार गुप्ता, हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव ग्योति निवासी अमित (12) पुत्र मोरपाल कश्यप और उसावां थाना क्षेत्र के गांव नवीगंज निवासी कौशल्या (12) पुत्री हरवंश सिंह की मौत हो गई। 22 छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं। बस में सवार छात्रा इशिता पाल (16) भी घायल हुई है। वैन सवार लभारी निवासी मानव सिंह (9), अरुण कुमार (11) को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि रचित (8) को बरेली रेफर कर दिया गया है।
डीएम मनोज कुमार ने बताया कि उसावां थाना क्षेत्र में काफी दुखद हादसा हुआ है। इसमें चार बच्चों समेत पांच की मौत हुई है, जबकि 23 बच्चे घायल हैं। सभी का उपचार कराया जा रहा है। हादसे की वजह क्या रही, इसकी जांच कराई जा रही है। इसके लिए टीम गठित कर दी गई है।