आपदा पीड़ितों को बांटे पौने 26 लाख के चेक
बागेश्वर। तहसील के आपदा प्रभावित तथा मानव व वन्य जीव संघर्ष के पीड़ितों को 25 लाख, 77 हजार रुपये की राहत राशि बांटी गई। यह राशि क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने बांटे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विकास की किरण समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। ब्लक सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक गड़िया ने कहा कि उनका लक्ष्य अपनी विधानसभा को प्रदेश के अग्रणी विधानसभा में रखने का है। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सड़क के मामले में क्षेत्र अभी काफी पिछड़ा है। उसे लगातार आगे लाने का प्रयास हो रहा है। इसका असर भी लोगों को देखेने को मिल रहा है। इसके बाद उन्होंने लंबे समय से लंबित मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण, राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत 130 आपदा प्रभावितों एवं पीड़ितों को 25 लाख, 77हजार धनराशि के चेक बांटे। इस दौरान ब्लक प्रमुख गोविंद दानू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शाही, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, मनोहर राम, ताप कठायत, जीवन शाही, आनंद मेहता आदि लोग मौजूद रहे।