26 मार्च तक जमा करें सदस्यता शुल्क
नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रस्तावित चुनाव के लिए अधिकृत मुख्य चुनाव अधिकारी रवीन्द्र बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यता को लेकर निर्णय लिया गया। निर्णय की घोषणा करते हुए रवींद्र बिष्ट ने कहा है कि जिन अधिवक्ताओं का सदस्यता मासिक शुल्क दिसंबर 2020 तक का जमा नहीं है, वह अपना शुल्क 26 मार्च 2021 सायं 5 बजे तक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में जमा कर सकते हैं। जिससे उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। मुख्य चुनाव अधिकारी रवीन्द्र बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव अधिकारी आलोक मेहरा,अनिल कुमार जोशी,आसिफ अली व हीरेन्द्र रावल, उप चुनाव अधिकारी विजय लक्ष्मी फर्त्याल, राजेश जोशी, मनोज मोहन, दिनेश सिंह बिष्ट, भाष्कर चन्द्र जोशी, विशाल मेहरा,अमित कापड़ी, पंकज शर्मा, सुहास रत्न जोशी, भास्कर चंद्र जोशी, संगीता भारद्वाज, सहायक चुनाव अधिकारी मिलिंदराज, चरनजीत कौर, मनोज कुमार टिटगईं, दीपा, भूपेंद्र रावत, नवीन तिवारी, अंकित साह, पंकज कपिल, विक्रमादित्य साह व आशीष बेलवाल मौजूद रहे।