26 को होगा रोजगार मेले का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आईटीआई श्रीनगर परिसर में 26 अक्टूबर से स्वरोगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में 18 से 23 वर्ष के हाईस्कूल व आईटीआई के अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा ट्रेनिज प्रशिक्षु के लिए किया जाएगा।
सेवायोजना अधिकारी मुकेश रयाल ने बताया कि नोएडा स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में सैमसंग इण्डिया इलैक्ट्रिोनिक्स प्रालि द्वारा राज्य में हाई स्कूल पास अभ्यर्थियों आईटीआई मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकैनिककंजूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, आईसीटीएसएम, आरएसी, वायरमैन व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों हेतु साक्षात्कार चयन परीक्षा ट्रेनिज प्रशिक्षु के लिए किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कम्पनी द्वारा 9610 रुपए प्रतिमाह मानदेय एवं अन्य सुविधायें प्रदान की जायेंगी। जिसकी विस्तृत जानकारी कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा चयन प्रक्रिया से पूर्व अवगत करा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने के लिये अभ्यर्थी को 26 अक्टूबर प्रात: दस बजे आईटीआई परिसर, गढ़वाल में उपस्थित होकर अपने आईटीआई प्रशिक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र, हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की 3-3 प्रतियों के साथ आना सुनिश्चित करेंगे।