26 को होगा बहुउद्देशीय शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशन पर 26 अक्टूर को बहुउद्देशीय शिविर का आयोेजन किया जायेगा। जिसमें जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी व क्षेत्रीय जनता भाग लेगी। इसके तहत आमजन को सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने समस्त रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंन कहा कि 26 अक्टूबर को राकाउमा विद्यालय सतपुली में शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल भी लगाए जाएंगे। कहा कि स्टाल के माध्य से ग्रामीणों केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को शिविर में मेडिकल एवं वैक्सीनेशन कैम्प भी लगवने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को विधानसभा चौबट्टाखाल के अंतर्गत विकास कार्यो के संबंधत में सूचना बुकलेट तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी एकेश्वर तथा पौड़ी को निर्देशित किया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता में बहुउद्देशीय शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें।