भारत-नेपाल सीमा पर एक व्यक्ति से 26000 रुपए बरामद
चम्पावत। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के आदेश पर भारत नेपाल सीमा पर शारदा बैराज चौकी पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर मादक पदार्थों,महेन्द्रनगर नेपाल में संचालित विभिन्न कसीनो के लिए अवैध धन की निकासी अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी पर नकेल कसी जा रही है, इसी क्रम में रविवार को दिनेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी अमरिया जिला पीलीभीत के पास से 26000 रुपए नकद बरामद किये गए हैं। बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं देने पर यह पुलिस ने यह धनराशि कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दी है, चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि बार्डर पर अभी तक 1073000 रुपए की धनराशि जब्त कर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दी गई है,इस अभियान में कांस्टेबल अनिल कुमार, शैलेंद्र सिह,नौशाद अहमद,लक्की राजन,जीवन चंद्र पांडे शामिल थे।