महंगी बाहरी दवाएं लिखने वाले चिकित्सकों पर होगी कारवाई

Spread the love

एनआईसी कक्ष में आयोजित हुई भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला कार्यकारिणी बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला कार्यकारिणी की बैठक एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने जन औषधि केंद्रों में जेनेरिक दवाओं की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए स्पष्ट किया कि महंगी बाहरी दवाएं लिखने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जन औषधि केंद्र, कोटद्वार द्वारा किराया भुगतान न किए जाने पर संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस का सदस्यता शुल्क देकर इसकी आजीवन सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रेडक्रॉस से जुड़ने की अपील की। उन्होंने अभियान चलाकर रेडक्रॉस स्वयं सेवकों की संख्या बढ़ाने हेतु कार्य योजना बनाने तथा आजीवन सदस्यता को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविरों को प्राथमिकता के आधार पर दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा, आपात स्थिति अथवा राहत सामग्री वितरण के लिए रेडक्रॉस समिति को आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय, ताकि अनावश्यक व्यय से बचा जा सके। उन्होंने रेडक्रॉस गतिविधियों के लिए आय के स्थायी स्रोत विकसित करने तथा विकासखंड स्तर पर जरूरतमंदों को कंबल एवं आवश्यक सामग्री वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के कार्यालय सुदृढ़ीकरण की कार्रवाई की जाएगी तथा कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को रेडक्रॉस के लिए एक सक्षम चिकित्साधिकारी को कोषाध्यक्ष नामित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, मुख्य शिक्षाधिकारी अत्रेय सयाना, जिला सचिव केसर सिंह असवाल, रक्तदान प्रभारी मदन मोहन नौडियाल, राज्य प्रतिनिधि प्रदीप रावत सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

आजीवन रेडक्रॉस सदस्यों का डिजिटल डाटा तैयार करें
रक्तदान को लेकर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने अधिक से अधिक नियमित रक्तदाताओं को जोड़ने तथा निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सांस्कृतिक दलों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य माध्यमों से रेडक्रॉस गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। मुख्य शिक्षाधिकारी को विद्यालयों में रेडक्रॉस से जुड़ी गतिविधियां संचालित करने तथा बैगलेस-डे के अवसर पर रचनात्मक व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा। डीएम ने आजीवन रेडक्रॉस सदस्यों का डिजिटल डाटा तैयार करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *