2684 अभ्यर्थियों ने छोड़ी समूह-ग की परीक्षा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तर की समूह-ग की विभिन्न पदों पर की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। रविवार को नगर के 13 केंद्रों में आयोजित परीक्षा में दो पालियों में संपन्न हुई। जिसमें कुल पंजीत 8369 में से 5685 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 2684 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक संपन्न कराई गई। जिसमें कुल पंजीत 4200 में से 2837 अभ्यथियों ने परीक्षा दी और 1363 ने परीक्षा छोडी। दूसरी पाली दिन में 2 से शाम चार बजे तक संपन्न हुई। इसमें कुल पंजीत 4169 अभ्यर्थियों में से 2848 ने परीक्षा दी। जबकि 1321 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी एचबी चंद ने बताया कि परीक्षा के लिए आयोग की ओर से व्यापक तैयारियों समेत सभी परीक्षा केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे, जिसके चलते सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हुई।