जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में छात्र संघ चुनाव में आगामी 27 सितंबर को 269 छात्र-छात्राएं मतदान करेगें। जिसमें 54 छात्र एवं 215 छात्राएं शामिल है।
गुरूवार को महाविद्यालय प्रशासन एवं छात्रसंघ प्रत्याशियों की एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रत्याशियों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी सभी आवश्यक जानकारी दी गर्ई। चुनाव प्रभारी डॉ. विकास प्रताप सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में 27 सितंबर को मतदान प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न कराया जाएगा, दोपहर 2 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना की समाप्ति के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सूक्ष्म रूप में होगा। महाविद्यालय में कुल मतदाता 269 है, जिसमें 54 छात्र एवं 215 छात्राएं है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न करना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्राचार्य ने महाविद्यालय प्रशासन एवं सभी छात्र-छात्राओं से चुनाव प्रक्रिया को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। बैठक में सह प्रभारी डॉ. छाया सिंह, डॉ. विवेक रावत, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।