स्वास्थ्य शिविर में 27 लोगों ने कराई जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड थलीसैंण पट्टी चोपड़ाकोट के ग्राम पोखरी में शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण द्वारा शिविर लगाया गया। जिसमें 27 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जो विगत दिनों से बीमार चल रहे थे।
ग्राम प्रधान पोखरी मनोज पोखरियाल ने बताया कि बुखार, खांसी, उल्टी से लोग अपने घर से चलने में भी असमर्थ थे। इस वायरल के चलते कई लोग स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में भी भर्ती हुए थे। प्रधान मनोज पोखरियाल ने लिखित रिपोर्ट स्वास्थय केन्द्र प्रभारी थलीसैंण डॉ. अश्विनी चौहान को दी। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोखरी गांव में शिविर लगाया गया। शिविर में 27 लोगों का उपचार कर दवाई वितरित की गई। स्वास्थ्य टीम की डॉ. प्रतिभा ने कहा कि दवाई बराबर लेते रहे, सब लोग जल्दी ठीक हो जायेंगे। इस अवसर पर स्टाप नर्स सवीता गुप्ता, एएनएम विनीत, आशा कार्यकर्ती रेखा, दलीप, हरीश सहित हरीश चंद्र पोखरियाल, दीपक धस्माना, रेखा देवी, सुरेशी देवी आदि मौजूद थे