लोहाघाट में खराब पड़ी मशीन से किए 27 अल्टासाउंड
चम्पावत। उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में बीते 14 मार्च से ठप अल्ट्रासाउंड सेवा अचानक गुरुवार को बहाल हुई। चम्पावत से रेडियोलजिस्ट ने करीब 27 गर्भवती और अन्य लोगों के अल्ट्रासाउंड किए। इससे पूर्व बुधवार को लोगों ने 10 अप्रैल तक अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। गुरुवार को लोगों का आक्रोश देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चम्पावत से आनन-फानन में रेडियोलजिस्ट ड़ प्रदीप बिष्ट को अल्ट्रासाउंड करने लोहाघाट भेजा। जिसमें ड़ बिष्ट ने पूर्व में चम्पावत से आई मशीन से अल्ट्रासाउंड किए। अल्ट्रासाउंड होते देख कई लोग अस्पताल भी पहुंच गए। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजू गड़कोटी, सभासद दीपक साह, राजकिशोर साह अन्य लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा कि जब लोहाघाट की दो अल्ट्रासाउंड मशीन खराब, टनकपुर और जिला मुख्यालय से भी आई मशीन भी खराब तो कैसे अल्टासांउड हुए। रेडियोलाजिस्ट ड़ बिष्ट ने बताया कि चम्पावत से आई मशीन में भी प्रब की खराबी है। जिसमें कुछ इमेज की समस्या है। हालांकि काम चलाया जा सकता है। उपजिला चिकित्सालय की रेडियोलजिस्ट ड़ सोनाली मल्होत्रा ने कहा कि चम्पावत से आई मशीन में प्रब की खराबी के कारण इमेज साफ नहीं आ रही हैं। गलत रिपोर्ट देकर वह लोगों की जिंद्गी से खिलवाड़ नहीं कर सकती है। वह चम्पावत जाकर रोजाना अल्ट्रासाउंड कर रहीं हैं। अगर यहां मशीन सही होती तो उनको 14 किमी़ दूर जाने की जरुरत नहीं होती। तकनीशियन की रिपोर्ट के बाद ही सीएमओ ने प्रब का आर्डर भी दिया है। रेडियोलजिस्ट के अनुसार लोहाघाट में चारों मशीनों में दिक्कतें हैं। मशीनों की दिक्कतों के लिए सीएमओ को लिख दिया गया था। गुरुवार को 27 अल्ट्रासाउंड किए गए हैं। हालांकि मशीन में प्रब की दिक्कत है। जिससे इमेज में कुछ कमी होगी। चम्पावत से आए रेडियोलजिस्ट के अनुसार काम चलाया जा सकता है। ड. जुनैद कमर, रेडियोलजिस्ट उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट।