महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी की 27 वर्षीय बेटी ने की खुदकुशी
-अपार्टमेंट के 10वीं मंजिल से कूदकर दी जान
मुंबई, महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी विकास रस्तोगी और राधिका रस्तोगी की 27 वर्षीय बेटी लिपि ने सोमवार को पिता के सरकार आवास के अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली है. सुसाइड की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से खून से लथपथ अवस्था में अधिकारी की बेटी को अस्पताल लेकर गई. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार आईएएस अधिकारी विकास रस्तोगी की बेटी ने रात में जब सो रहे थे. इस बीच सुबह करीब 4 बजे नरीमन प्वाइंट स्थित पिता के सरकारी आवास की 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी.
पुलिस के अनुसार आईएएस अधिकारी की बेटी को तुरंत जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उनकी बेटी वह सोनीपत हरियाणा में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी, और पढ़ाई में प्रदर्शन को लेकर चिंता में थी. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराने की बात कही है.
फिलहाल मुंबई पुलिस सुसाइड का केस दर्ज कर ममाले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं बेटी के इस कदम से आईएएस कपल सदमे में हैं.
००