कर निर्धारण की बैठक में 274 वादों का किया निस्तारण
नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका सभागार में कर निर्धारण की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्टाफ हाउस, राजभवन, हरी नगर, आयारपाटा, नैनीताल क्लब और आवागढ़ वार्ड क्षेत्र के आवासीय और व्यवसायिक भवनों का कर निर्धारण किया। बैठक में सुनवाई के लिए 309 मामले प्रस्तावित किए गए थे। जिसमें से 35 वादकारियों के बैठक में ना आने के चलते मामले स्थगित कर दिए गए। जबकि 274 मामलों को समिति ने पास किया। इसके अलावा 163 मामले ऐसे थे जो लगातार सुनवाई के लिए समिति के समक्ष पेश नहीं हुए तो समिति ने इन मामलों पर भी अपनी सहमति जताते हुए वादों को पास कर दिया। बैठक की अध्यक्ष सभासद प्रेमा अधिकारी ने बताया कि करीब 6 माह के बाद पालिका में कर निर्धारण की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में अधिकांश मामलों का निस्तारण कर दिया गया। बता दें कि समिति ने शहर के व्यवसायिक भवनों में 50 प्रतिशत और आवासीय भवनों में 25 प्रतिशत कर में वृद्घि की है। जिससे अब नगरपालिका की आय में वृद्घि होगी। बैठक में ईओ अशोक कुमार वर्मा, सभासद भगवत रावत, रेखा आर्य, सागर आर्य, सुनील कुमार खोलिया, मोहन चीलवाल, हिमांशु चंद्रा, दीपराज, कंचन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।