पिथौरागढ़ के 276खिलाड़ी 8लाख रुपये छात्रवृत्ति पाकर खुश
पिथौरागढ़(आरएनएस)। जनपद में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत चयनित 276खिलाड़ियों को खेल विभाग ने छात्रवृत्ति जारी की है। उक्त खिलाड़ियों को दो माह की एकसाथ छात्रवृत्ति 8लाख 28 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में डाल गई है। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रायल्स के आधार पर जिले भर से 8से14 वर्ष के 300 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें से निर्धारित पात्रताएं पूरी करने वाले 276 खिलाड़ियों को अगस्त व सितम्बर माह की छात्रवृत्ति प्रतिमाह 1500 की दर से भुगतान कर दिया गया है। कहा कि चयनित 24 अन्य खिलाडियों के स्थाई निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाते की सूचना नहीं मिली है। इस कारण उन्हें छात्रवृत्ति नहीं बांटी गई है। उन्होंने शेष खिलाड़ियों से जल्द से जल्द दस्तावेज विभाग को उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि उन्हें भी छात्रवृत्ति वितरित की जा सके। इधर छात्रवृत्ति पाकर खिलाड़ी उत्साहित हैं। अभिभावकों का कहना है कि इस योजना से उनके बच्चों को कौशल विकास के साथ-साथ खेलों से जुड़े रहने और एक बेहतर मंच मिला है।