तहसील दिवस पर हुआ 28 शिकायतों का निस्तारण
नई टिहरी। उप तहसील मदन नेगी में आयोजित तहसील दिवस में सीडीओ मनीष कुमार ने आम लोगों की समस्याओं को सुनते हुए 28 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। इस मौके पर सीडीओ ने कहा कि सम्बंधित विभागों के अधिकारी आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, बाल विकास, पेयजल, षि, विद्युत व समाज कल्याण से सम्बंधित शिकायतें सामने आई। ग्राम नेल्डा धारमण्डल के कुंवर सिंह ने अपने आंगन की दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त दीवाल का मुआवजा दिये जाने की मांग की। जिस पर सीडीओ ने एसडीएम प्रतापनगर एवं ईई लोक निर्माण विभाग को आगामी 10 अक्टूबर तक प्रकरण का निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश दिये। ग्राम खोला के सुरेन्द्र सिंह ने दिव्यांग पेंशन दिलाने की मांग की। प्रकरण पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। प्रधान ग्राम पंचायत खोला धारमण्डल ने ग्राम खोल अनुसूचित बस्ती में बन्द पड़ी आंगनबाड़ी केंद्र को पुन: संचालित करवाने और दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त भवनों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों से कार्यवाही मांग की।
प्रकरणों पर बाल विकास अधिकारी एवं एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही कर सम्बंधितों को संतुष्ट करने के निर्देश दिये। ग्राम गणोली के समस्त ग्रामवासियों ने शिकायत कर बताया कि गांव में बाहरी लोगों ने 450 नाली भूमि क्रय कर चारों तरफ से देंसिक करने के कारण ग्रामीणों के आने-जाने का रास्ता बन्द हो गया है। सीडीओ ने एसडीएम प्रतापनगर को निर्देश दिये कि दोनों पक्षों को सामने लाकर 15 दिनों के भीतर समस्या का समाधान करें।