28 फरवरी तक होंगे इग्नू में नए प्रवेश के लिए आवेदन

Spread the love

उत्तरकाशी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि के पीजी कॉलेज उत्तरकाशी स्थित अध्ययन केंद्र में सत्र के लिए नए एडमिशन 28 फरवरी तक होंगे। विधि के सभी पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए शिक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. महीधर प्रसाद तिवारी ने बताया कि जनवरी सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 फरवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है, जो शिक्षार्थी पंजीकरण नहीं करा पाए हैं वह विवि की बेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपने प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है एवं ऑनलाइन के माध्यम से ही शुल्क का भुगतान करना है। कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए बीए, बी कॉम, बीएसी, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में निशुल्क आवेदन की व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *