28 नवंबर से बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
रुडकी। एसीई बैडमिंटन क्लब की ओर से 28 नवंबर से बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें शहर और आसपास के 30 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।विजेता तीन खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी। नेहरू नगर स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में संयोजक विकास त्यागी ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पश्चिमी शिवपुरम गली नंबर 15 के आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट में किया 28 नवंबर से इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में 16 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 30 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के रेफरी राजू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बैडमिंटन के प्रति युवाओं का क्रेज बढ़ा है और युवा इस खेल में बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं, लेकिन इस प्रकार के खिलाड़ियों को सही मंच न मिल पाने के कारण उनकी प्रतिभा छिपी रह जाती है। इस अवसर विक्रांत पुंडीर, प्रियांश त्यागी, हार्दिक, नरेंद्र, सचिन, नितिन आदि मौजूद रहे।