28 नवंबर से काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस के संचालन का निर्णय
नैनीताल। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 28 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस के संचालन का निर्णय लिया गया है। ट्रेन के संचालन से मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर समेत तमाम क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं होंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार ट्रेन 05014, 28 नवंबर को रात्रि 8:35 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन से जैसलमेर को रवाना होगी। दूसरे दिन प्रात: 3:50 पर दिल्ली व 10:08 पर दिल्ली पहुंचने के बाद रेलगाड़ी रात्रि 10:15 पर जैसलमेर पहुंचेगी। जबकि जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस संख्या 05013 प्रात: 2:55 पर जैसलमेर से काठगोदाम को रवाना होगी। दोपहर 3:20 बजे जयपुर व रात्रि 9:15 पर दिल्ली पहुचने के बाद 4:55 पर काठगोदाम पहुचेगी। अपनी यात्रा में रेलगाड़ी हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर, अजमेर, भगत की कोठी व जोधपुर समेत 35 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। काठगोदाम से जैसलमेर एक्सप्रेस रेलगाड़ी में मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर रामनगर जैसलमेर के छह कोच भी जुड़ेंगे। रामनगर से रात्रि 10:20 बजे चलकर काशीपुर होते हुए रात्रि 12:02 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। जहां पर इन कोचों को काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस से जोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस से रामनगर के छह कोच मुरादाबाद में अलग हो जाएंगे जिनको दूसरे इंजन द्वारा रामनगर पहुंचाया जाएगा।