राज्य स्तर के लिये 28 खिलाड़ियों का हुआ चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : आवासीय छात्रावास में प्रवेश के लिए जनपद स्तरीय ट्राइल संपन्न हुए। जनपद चमोली से राज्य स्तर के लिये वालीबाल में 09, क्रिकेट में 05, बैटमिन्टन में 05, फुटबाल में 04 बालक, एथलेटिक्स में 03 बालक तथा एथलेटिक्स बालिका वर्ग में 02 बालिकाओं को चयनित किया गया है। जनपद स्तर पर निर्धारित बैट्री टेस्ट एवं खेलों के स्किल टेस्ट के आधार पर बालक/बालिकाओं का चयन राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के लिये किया गया है।
खेल विभाग चमोली द्वारा आवासीय खेल छात्रावासों में वर्ष 2024-25 में प्रवेश के लिए जनपदीय ट्रायल्स का आयोजन 14 जून एवं 15 जून को स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में किया गया, जिसमें बालकों के लिए फुटबाल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, वालीबाल, क्रिकेट एवं बालिकाओं के लिए एथलेटिक्स, फुटबाल, बॉक्सिंग, बैडमिन्टन एवं हॉकी खेलों में प्रवेश के लिये विभिन्न विकासखंड़ों की शिक्षण संस्थाओं से कुल 48 बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स में 09, फुटबाल में 12, क्रिकेट में 13, बैडमिन्टन में 05, वालीबॉल में 09 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय चयन 18 एवं 19 जून, 2024 को बॉक्सिंग स्पोटर््स स्टेडियम टनकपुर बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम कंडोलिया पौड़ी गढ़वाल हॉकी (बालिका) वन्दना कटरिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद, एथलेटिक्स ग्राउण्ड महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज रायपुर देहरादून, फुटबॉल पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून, वालीबॉल स्पोट्र्स स्टेडियम गोपेश्वर, क्रिकेट (बालक) क्रिकेट ग्राउण्ड महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज रायपुर देहरादून में आयोजित किये जायेंगे।