आपदा से निपटने को मांगे 29 अतिरिक्त सेटेलाइन फोन
बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीसी के माध्मय से जिले की आपदा प्रबंधन की तैयारी की समीक्षा की। सभी को अभी से तैयारी पूरी कर लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सीएम को बताया कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में आपदा के समय कम्युनिकेशन में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए 29 अतिरिक्त सेटेलाईट फोन की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि जनपद के कपकोट में एसडीआरएफ की एक यूनिट तैनात हैं, आपदा के समय रेस्क्यू में किसी प्रकार का परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने माउंटेनियरिंग की एक यूनिट स्थापित करने का भी सुझाव रखा। उन्होंने आपदा की दृष्ट से संवेदनशील स्थानों को चिह्नीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि आपदा में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की दशा मे आवागमन की व्यवस्था शीघ्र सुचारू हों, इसके लिए संबंधित विभागों को पर्याप्त मात्रा में जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। वीसी में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, जिला विकास अधिकारी, संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा, गरुड़ राजकुमार पांडे आदि मौजूद रहे।