29 कोरोना पॉजिटिव मिले
चमोली। जोशीमठ सेलंग में एचसीसी के 15 र्कािमकों सहित शनिवार को जिले में 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एचसीसी सेलंग के अलावा घाट ब्लाक के सैंती गांव से पांच, गौचर से तीन, कर्णप्रयाग से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मायापुर, सैंजी, जल निगम तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भी एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोविड वायरस से अब तक 1272 लोग संक्रमित हुए है। हालांकि इसमें से 991 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है।