29 को होगी शक्तिमान यूनियन की बैठक
चम्पावत। खनन संबंधी समस्या को लेकर 29 नवंबर को शक्तिमान यूनियन खनन कारोबारियों के साथ बैठक करेगी। बैठक में इस सत्र होने वाले खनन को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही कई समस्यात्मक मुद्दों पर भी यूनियन चर्चा कर सकती है। शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर ने बताया कि रविवार को नायकगोठ कांटे के समीप 10 बजे से बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी खनन कारोबारियों के उपस्थित होने की अपील की है।