चम्पावत। चम्पावत जिले में 29 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। सड़क बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को आवाजाही के लिए पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है।चम्पावत में भारी बारिश से 29 सड़कों में वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक धौन-दियूरी, जोस्यूड़ा-निलौटी, धौन-दियूरी-बजौन, चल्थी-नौलापानी, सिप्टी-अमकड़िया, स्याला-पोथ, अमोड़ी-छतकोट सड़क बंद चल रही है। ललुवापानी-नघान, खटोली मल्ली, खटोली मल्ली-वैला, चमदेवल-निडिल, चमदेवल-जाख जिंडी, रीठाखाल-मनटांडे, वालिक-गागर, पनिया-रीठाखाल, छिनकाछिना, धूनाघाट-बरमतोड़ा में वाहन नहीं चल पा रहे हैं। जबकि द्गिालीचौड़-अखिलतारिणी, कामाज्यूला-भनार, बैड़ा-लुवाकोट, उद्यूनढुंगा-कोठेरा, चिलिया-पुनौली, सिमलखेत-सिब्योली, पनिया-रीठाखाल, टाकखंदक-बालातड़ी, रीठासाहिब-रमक, कुलियालगांव-साल, पनिया-कानीकोट, बाराकोट-सिरतोली-मिरतोली सड़क में कई स्थानों पर मलबा आ गया