श्रीनगर में 2975 अभ्यार्थी देंगे सीडीएस व एनडीए की परीक्षा
व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने ली बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : दस अप्रैल को होने वाली सीडीएस व एनडीए की परीक्षाओं को लेकर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि श्रीनगर में बनाए गए 12 केंद्रों में 2975 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।
गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा ( सीडीएस तथा एनडीए) आगामी 10 अप्रैल को श्रीनगर के 12 केंद्रों में सम्पन्न होगी । जिसमें 2975 अभ्यर्थी शामिल होंगे । सीडीएस की परीक्षा तीन केंद्रों ( दो बिड़ला और एक गुरुरामराय ) व एनडीए की नौ केंद्रों में संपन्न होगी । एनडीए का पेपर सुबह 10 बजे से 12:30 तथा 2 बजे से 4:30 बजे तो संपन्न होना है जबकि सीडीएस का सुबह 9 से 11 बजे , 12 बजे से 2 बजे तथा 3 से 5 बजे तक होगा । इस संबंध में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने गढ़वाल विश्वविद्यालय बिड़ला परिसर में बैठक की जिसमे सभी केंद्रों के, सेंटर सुपरवाइजर ,ऑब्ज़र्वर , पुलिस विभाग ,ट्रेजरी ,डॉक तार विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा के दिशा निर्देशों को विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा की सभी ऑब्जर्वर समय से पूर्व अपने सेंटर पर पहुंचे, सेंटर के सुपरवाइजरों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर दिए साथ ही सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की आज ही सभी अधिकारी अपने अपने परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा की तैयारी पूरी कर लें, इसके साथ ही प्रत्येक सेंटर में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होनी चाहिये, जिसमें की हर सेंटर में एक महिला पुलिस की तैनाती आवश्यक है। बैठक में मौजूद नोडल अधिकारी प्रो एमएम. सेमवाल ने कहा की यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जिसका सफल संचालन करना बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी तरह की गलती से बचने के लिए सभी सेंटरों के प्रमुखों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है, इसके लिये सुबह एग्जाम शुरू होने से पहले सभी तरह की व्यवस्थाओं का जायजा लेना सुनिश्चित करें। साथ ही कक्ष निरीक्षकों की भी आवश्यक रूप से बिर्फिकिंग करें । बैठक में यूपीएससी के ऑब्जर्वर बीके सिंह पौड़ी गढ़वाल एसडीएम आशीष जोशी, वीसी शर्मा, एमसी सती, आरसी कुंअर, डॉ प्रशान्त कंडारी,डॉ विजय सिंह बिष्ट, डा आशुतोष गुप्ता, सुमनलता आदि उपस्थित रहे।