3.36 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को 3.36 स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के निर्देश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। एक हफ्ते के भीतर पुलिस ने स्मैक की यह दूसरी खेप पकड़ी है।
कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस सोमवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान वाहन संख्या यूके-02-ए- 2797 की चेकिंग की गई। पुलिस को देखकर वाहन में बैठा युवक भागने की कोशिश करने लगा। उसकी तलाशी लेने पर उसके जेब में स्मैक बरामद की गई। इसके बाद पुलिस उसे कोतवाली ले आई। युवक ने अपना नाम 27 वर्षीय अर्जुन वाल्मीकि पुत्र कालीचरण हाल नुमाईशखेत मूल धुनाली स्टेशन जिला संभल उप्र निवासी बताया। उसके पास से जो स्मैक पकड़ी गई वह 3.36 ग्राम थी। बरामद स्मैक के आधार पर कोतवाली में युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 08/21, एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। कोतवाल ने बताया कि बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग दस हजार है। इसके बाद युवक को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के निर्देश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई त्रिवेणी प्रसाद जोशी, आरक्षी मनोज कुमार, सूरज कुमार, राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे।