दुकानदार पर जानलेवा हमले और पुलिसकर्मी से मारपीट के 3 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

अल्मोड़ा। द्वाराहाट पुलिस ने दुकानदार पर जानलेवा हमला व मारपीट करने के मामले में फरार 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी पूर्व में ही पकड़ा जा चुका है। बीती 19 अगस्त को जिले के द्वाराहाट थानांतर्गत महेश कुमार की चौखुटिया रोड स्थित दुकान पर मीट को लेकर हुए विवाद पर ललित भट्ट, दीपक भट्ट उर्फ दीपू भट्ट व गणेश उर्फ गिरीश काण्डपाल आदि ने दुकानदार महेश कुमार पुत्र स्व. रामसेवक निवासी मल्ली बाजार द्वाराहाट से गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और धारदार हथियार से हमला कर महेश कुमार को घायल कर दिया। तत्पश्चात जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की तहरीर महेश कुमार ने 20 अगस्त को द्वाराहाट थाने में दी। वहीं आरोपियों ने सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी के साथ भी मारपीट कर डाली। महेश कुमार की तहरीर के आधार पर थाना द्वाराहाट में एससी/ एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट करने पर भी अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी पुलिस को तलाश थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। विवेचना के दौरान आरोपियों में एक नया नाम धीरज तिवारी पुत्र हरीश चंद्र तिवारी, निवासी ग्राम बारगल, गरमपानी, जनपद नैनीताल भी प्रकाश में आया। धीरज तिवारी को गत 27 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने फरार आरोपियों ललित भट्ट पुत्र जगदीश चन्द्र भट्ट व दीपक भट्ट उर्फ दीपू भट्ट पुत्र ललित मोहन भट्ट, निवासीगण धनखलगांव, ग्रामसभा विजयपुर, थाना द्वाराहाट तथा गणेश उर्फ गिरीश काण्डपाल पुत्र ख्याली दत्त काण्डपाल निवासी ग्राम काण्डे, पोस्ट बिठौली, थाना द्वाराहाट हाल निवासी ग्राम घघलोड़ी, द्वाराहाट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने लगातार सुरागरसी व पतारसी करते हुए कई जगह दबिश दी। पुलिस को फरार आरोपियों के अल्मोड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को जिला न्यायालय अल्मोड़ा के पास स्थित तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार, अपर उप निरीक्षक विजय पाल, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र प्रकाश व कांस्टेबल ललित मोहन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *