कोटद्वार में हुई चोरी की नगदी व सामान के साथ चिड़ियापुर बिजनौर से 3 गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस ने शहर में हुई तीन चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने 59 हजार नगदी सहित चोरी के अन्य सामान के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस विगत 12 सितंबर को तीन अभियुक्तों में से एक को जेल भेज चुकी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 27 जून 2021 को सुनील जुयाल पुत्र बृजमोहन जुयाल निवासी ब्रहमपुरी बालासौड़ ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई थी। सुनील जुयाल ने दर्ज कराई तहरीर में कहा कि उनके बंद घर से अज्ञात चोरों ने नगदी व आभूषण चोरी कर लिये है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास एवं तकनीकी सहायता से मिली जानकारी के आधार पर रविवार को नजीबाबाद रोड चिड़ियापुर, थाना मंडावली बिजनौर उत्तर प्रदेश से 59 हजार नगदी व चोरी के अन्य सामान सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने साथी चीनू पुत्र चंद्र नाथ उर्फ सिंघानाथ निवासी घोसीपुरा, थाना पथरी जनपद हरिद्वार, हाल कोट्टोवाली निकट चिडियापुर, थाना मंडावली, जनपद बिजनौर के साथ 5 अगस्त 2020 को सिम्मबलचौड से 2 मोबाईल फोन चोरी किये थे। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम गोपीनाथ पुत्र मस्तुनाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार, बंटीनाथ पुत्र अमरनाथ, फौजी कुमार पुत्र कल्लूनाथ बताया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 12 सितंबर 2021 को कोट्टोवाली (सपेरों का डेरा) निकट चिडियापुर थाना मंडावली, जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) से अभियुक्त चीनू को चोरी किये गये मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दो पीली धातु की अंगूठी, एक जोड़ी पायल, 3 तीन जोड़ी बिछुए और 59000 रूपये की नगद धनराशि बरामद की गई है। इसके अलावा एक फोन और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी बरामद किया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक सुनील पंवार, पुष्पेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, विमल, कुलदीप, आबिद, दीपक कुमार, विमला शामिल थे।