उत्तरकाशी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बालक वर्ग में क्रिकेट ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत 3 और 4 दिसंबर को अंडर 19 बालक वर्ग के ट्रायल होंगे। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जावेद खान और सचिव दिनेश मेहरा ने बताया कि मनेरा स्टेडियम में दो दिसवीय अंडर 19 बालक वर्ग में क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चयनित खिलाड़ी अंतर्जनपदीय क्रिकेट लीग के लिए देहरादून जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो पाया है, वह ऑफलाइन फॉर्म भरकर ट्रायल में प्रतिभाग कर सकते हैं।