नरसिंहपुर , मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां बाढ़ का पानी देखने गए तीन बच्चे नदी में डूब गए। हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चों की उम्र 11 से 13 साल के बीच है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्ष्ठक्रस्न की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
सुबह से चल रहे तलाशी अभियान में एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है, जिसकी पहचान अक्षत, पिता डालचंद मेहरा के रूप में हुई है। शेष दो बच्चों की तलाश अभी भी जारी है। स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की टीमें गहरे पानी और तेज धार के बीच बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।