3 करोड़ की लागत से बनेगा चंबा ब्लक का नया भवन, टिहरी विधायक ने भूमि पूजन और शिलान्यास
नई टिहरी। टिहरी विधायक ने ब्लक मुख्यालय चंबा के नये भवन के लिये भूमि पूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा तीन करोड़ दस लाख रुपये की लागत से चंबा ब्लक मुख्यालय का नया भवन बनेगा। मंगलवार को टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ब्लक मुख्यालय चंबा के नये भवन निर्माण के लिये भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि ब्लक मुख्यालय का भवन वर्षों से जर्जर स्थिति में था। कर्मचारी हर समय डर के साये में जर्जर भवन के अंदर कार्य करने को मजबूर थे। लंबे समय से ब्लक मुख्यालय के कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि नये भवन निर्माण की मांग करते आ रहे थे। कहा उनकी प्राथामिकता टिहरी विधानसभा का विकास करना है। कहा उन्होंने सरकार से चंबा ब्लक मुख्यालय में नये भवन निर्माण की मांग रखी थी, जो उनकी सरकार पूरी की। उन्होंने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को समय पर भवन का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। मौके पर ब्लक प्रमुख शिवानी बिष्ट, जिंपस सत्येंद्र धनोला, मानवेन्द्र सिंह, शोभनी धनोला, सुशील बहुगुणा, बुद्घि सिंह, बेबी असवाल, ललित सुयाल, दर्मियान सिंह नेगी, सुधीर बहुगुणा, बलवीर नेगी, क्षेंपस रेणु चौहान, शैला नेगी, रजनी भट्ट,किशोर सिंह नेगी, मनोज नकोटी, भगवान सिंह धनोला, कुसुम चौहान आदि मौजूद रहे।