कार्यालय भवन व आवासीय कालोनी के लिए 3 करोड़ स्वीकृत कराए जाए
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर नगर पंचायत एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी का स्वागत किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी ने नगर पंचायत कीर्तिनगर के लिए नए कार्यालय भवन एवं आवासीय कालोनी की मांग विस अध्यक्ष के सम्मुख रखी। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत घिल्डियाल गांव, जाखणी गांव के माण्डाकुटी सैण व ग्राम पंचायत रामपुर के मोहन नगर को नगर पंचायत में सम्मिलित कराए जाने की मांग भी की।
कैलाशी देवी ने कहा कि नगर पंचायत कीर्तिनगर का कार्यालय बदरीनाथ-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है, वर्ष 2013 की केदारनाथ प्राकृतिक आपदा से नदी का जल स्तर बहुत अधिक बढ़ गया था, जिस कारण कार्यालय के समीप भू-धंसाव से आसपास के भवन खतरे की जद में आ गए थे। कहा कि नगर पचायत कार्यालय के आस-पास अभी भी भू-धंसाव हो रहा है। जो कभी भी बड़े हादसे को न्यौता दे सकता है। कहा कि नगर पंचायत के पास अभी कोई सुरक्षित भवन नहीं है, जहां अन्यत्र शिफ्ट किया जा सके। उन्होंने कहा कि निकाय क्षेत्रान्तर्गत न्यूनीसैण में नगर पंचायत सीमा पर पर्याप्त सुरक्षित भूमि है। जिस पर कार्यालय भवन व आवासीय कालोनी का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कार्यालय भवन व आवासीय कालोनी का निर्माण के लिए 3 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराए जाने की मांग की। इसके कहा कि शहरी विकास मंत्री को सीमा विस्तार हेतु पत्र भेजा गया है। जिसमें नगर पंचायत से सटे ग्राम घिल्डियाल गांव जाखणी के अन्तर्गत माण्डाकुटी सैण व रामपुर के अन्तर्गत मोहन नगर के निवासरत परिवारों को नगर पंचायत कीर्तिनगर में सम्मिलित किए जाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा था। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। उन्होंने नगर पंचायत कीर्तिनगर में सम्मिलित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभाग को आदेशित करने की मांग की। (एजेंसी)