3दिन बाद खुला बंद रूट , गौरीकुंड से केदारनाथ को 100 यात्री रवाना
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड से कुछ ही आगे बंद पैदल मार्ग को सोमवार आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। हालांकि अभी यहां घोड़े खच्चरों की आवाजाही नहीं हो पा रही है, किंतु पैदल चलने वाले यात्रियों के जाने लायक बना दिया गया है। सोमवार को लोनिवि डीडीएमए द्वारा मार्ग का मलबा हटाते हुए आवाजाही के लिए तैयार किया, जिसके बाद सुबह 8 बजे गौरीकुंड से 100 यात्रियों को केदारनाथ रवाना किया गया। पैदल मार्ग में अब भी कई स्थानों पर पत्थर गिरने का खतरा बना है। बीते दो दिनों से बंद पैदल मार्ग के तीसरे दिन खुलने से गौरीकुंड और सोनप्रयाग में रोके गए 450 यात्रियों ने राहत ली है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि पैदल मार्ग पर जहां मलबा आने से आवाजाही रुकी थी वहां मार्ग आवाजाही के लिए तैयार कर दिया गया है। यात्रा सुचारु चल रही है।