3हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किये मां पूर्णागिरि के दर्शन
चम्पावत। बैशाखी पर्व पर दूसरे नवरात्र को करीब तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि के दरबार में मत्था टेका। सुबह से लेकर शाम तक धीरे-धीरे श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। वहीं मेले के दौरान अभी भी कोविड के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। पूर्णागिरि मेला शुरू होने से पहले कोरोना को देखते हुए जारी की गई एसओपी की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं। लोग माता के दर्शन को बिना कोविड रिपोर्ट दिखाए बाहरी राज्यों से सीधे मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है। अधिकांश श्रद्धालु बिना मास्क के ही पहुंच रहे हैं। जगबूढ़ा पुल व ठूलीगाड़ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही कोविड सैंपलिंग की जा रही है। हालांकि भक्तों की संख्या लगातार घटती जा रही है। इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल के ब्रह्मादेव स्थित सिद्धबाबा मंदिर में भारत से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं बैशाखी के दिन कई श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार करवाए। साथ ही शारदा घाट में स्नान के लिए कुछ हद तक भीड़ दिखी। मंदिर समति अध्यक्ष भुवन पांडेय का कहना है कि नवरात्रों में जिस तरह के मेले की उम्मीद की जा रही है वैसा नहीं है। हालांकि लोग आकर दर्शन कर रहे हैं।