खेल

मेगा ऑक्शन में 3 दिग्गज न्यूजीलैंड प्लेयर्स का अनसोल्ड होना तय

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-बेस प्राइज भी मिलना मुश्किल!
नईदिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन को अब लगभग एक हफ्ते का वक्त बचा है. इस बार नीलामी में 39 न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ी हैं, जिसमें से मैक्सिमम 204 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं. इसलिए इस बार कई बड़े प्लेयर भी अनसोल्ड रहने वाले हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 3 कीवी प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिनका कद तो काफी बड़ा है, लेकिन उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीददार मिलने की उम्मीद काफी कम है.न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. वह लंबे वक्त से आईपीएल खेल रहे हैं, मगर पिछले सीजन इंजर्ड होने के चलते वह कुछ खास नहीं कर सके थे. नतीजन, गुजरात टायटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया. अब केन 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतर रहे हैं. ये मेगा ऑक्शन है और टीमों के पास इन फॉर्म ऑप्शंस होंगे. ऐसे में कोई टीम इस क्रिकेटर पर बोली क्यों लगाना चाहेगी, जो लंबे वक्त से इंजरी से जूझ रहे हैं. आंकड़ों की बात करें, तो विलियनसन ने 79 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 125.62 की साधारण स्ट्राइक रेट से 2128 रन बनाए हैं.
टिम साउदी ने हाल ही में ऐलान कर दिया है कि वह इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के खत्म होने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि, वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग खेलेंगे. टिम साउदी एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, लेकिन आईपीएल में वह अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. आंकड़ों पर गौर करें, तो साउदी ने 39 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.77 के औसत से 31 विकेट लिए हैं.
न्यूजीलैंड के स्टार स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी फिरकी का जादू चलाया है, लेकिन आईपीएल में उनका जादू नहीं चला. उन्होंने अब तक सिर्फ 8 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 22.44 के औसत से 9 विकेट लिए हैं. ये रिकॉर्ड देखकर शायद ही कोई टीम इस क्रिकेटर पर बोली लगाए. इसलिए इनके अनसोल्ड जाने के काफी चांसेस हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!