वात्सल्य योजना में 104 बच्चों को 3 हजार की मदद
नई टिहरी। कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के कल्याण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को प्रति माह 3 हजार रूपये की आर्थिक सहायता के साथ ही खाद्यान्न, शिक्षा व स्वास्थ्य की निशुल्क सुविधा दी जायेगी। जनपद टिहरी गढ़वाल में ऐसे 249 बच्चों को चिह्नित किया गया है। जिनके संरक्षक, अभिभावकों या माता-पिता ने कोरोना काल में अपनी जान गंवाई है। ऐसे बच्चों के चिह्नीकरण व सत्यापन को डीएम इवा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित है। 249 बच्चों में से 137 का सत्यापन किया जा चुका है। ज्वाईंट एकाउंट खोलना भी सुनिश्चित किया गया है। डीएम इवा ने बताया कि सोमवार को योजना के शुभारंभ के मौके पर जनपद के 104 बच्चों को 3 हजार रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की गई।