चम्पावत। बच्चों के लिये घातक बताई जा रही कोरोना की तीसरी लहर के संकेत मिलते ही 108 के कर्मचारियों ने तैयारियां शुरु कर दी गयीं है। पहले दिन लोहाघाट और बाराकोट में हुए प्रशिक्षण में बच्चों को सुरक्षित बचाने,उपचार और सावधानी बचाने की जानकारी दी गयी। गुरुवार को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिये 108 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर नवनीत गहतोड़ी ने बताया कि तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक होने का स्वास्थ्य विभाग ने संकेत दिया हुआ है। ऐसे में 108 कर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इस दौरान उन्होंने ने 108 कर्मचारियों को बच्चों को अस्पताल लाते समय बरती जाने वाली सावधानियां और उपचार के बारे में जानकारी दी। जिला प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि 108 के कर्मचारियों ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई है। अब तीसरी लहर के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में ईएमटी पूजा,विरेंद्र, राम बहादुर, राजेश