कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री स्टार ऋ षभ शेट्टी एक बार फिर अपनी रहस्यमयी थ्रिलर फिल्म कांतारा चैप्टर 1 से कमाल करने आ रहे हैं. कांतारा चैप्टर 2 दर्शक 2022 में देख चुके हैं और अब दर्शक कांतारा चैप्टर 1 देखने के लिए बेताब हैं. कांतारा चैप्टर 1 मौजूदा साल में दशहरा के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का दूसरा पार्ट पहले पार्ट को देखने की बेताबी को बढ़ा चुका है और अब फिल्म के पहले पार्ट की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, दर्शकों की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है. कंतारा के मेकर्स ने अपने दर्शकों के लिए अब नया सरप्राइज गिफ्ट शेयर किया है.
होम्बले फिल्म्स ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. पोस्ट में लिखा गया था, कांतारा चैप्टर 1 के सफर के पीछे की कहानी का हिस्सा बनिए, कांतारा चैप्टर 1 की दुनिया से एक झलक देखने को मिलेगी. वादे के अनुसार मेकर्स ने फिल्म से दर्शकों के लिए खास सरप्राइज शेयर किया है.
ऋषभ शेट्टी ने वीडियो में बताया, मेरा एक सपना, अपने गांव की कहानी पूरी दुनिया को बतानी, मेरा गांव, मेरे लोग और हमारा विश्वास, जब मैंने अपना सपना हकीकत में बदलना चाहा तो, हजारों लोग मेरे साथ खड़े हो गए, तीन साल की कड़ी मेहनत और 250 दिनों तक चली शूटिंग, चाहे जितनी कठिनाइयां हों, लेकिन मेरे पैर ने मेरा साथ नहीं छोड़ा, पूरी फैमिली यानी मेरे क्रू, मेरे निर्माता मेरे साथ खड़े रहे, हर दिन जब मैं सेट पर हजारों लोगों को देखता था,. तब मुझे एक बात महसूस हुई कि यह एक सिर्फ सिनेमा नहीं, एक शक्ति है.
वीडियो में ऋषभ शेट्टी फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर क्रू के सभी मेंबर को धन्यवाद भी बोलते दिख रहे हैं. वीडियो के आखिर में कहा जाता है, कांतारा की दुनिया में आप सभी को स्वागत है.
कांतारा 20 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी. महज 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का बिजनेस कर फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया था. ऋषभ शेट्टी को इस फिल्म से पहले हिंदी पट्टी और कई फिल्म इंडस्ट्री में कोई नहीं जानता था, लेकिन इस फिल्म से वह रातों-रात स्टार बने और फिल्म से नेशनल फिल्म अवार्ड भी जीता. 70वें फिल्म पुरस्कार समारोह में ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था. रजनीकांत समेत बड़े-बड़े स्टार ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को देख शॉक्ड हो गये थे और उन्हें मिलने के लिए अपने घर भी बुलाया था. इसी वजह से लोगों में कांतारा चैप्टर 1 को देखने के लिए बेताबी है, जो 2 अक्टूबर 2025 वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.