30 कोरोना पॉजिटिव मिले
बागेश्वर। जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दो दिन मामले कम आने के बाद बुधवार को आंकड़ा एकाएक बढ़ गया। 30 नये मामले सामने आए हैं। अब आंकड़ा 609 पहुंच गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जिले से बुधवार को कोरोना वायरस सक्रमण की जांच के लिए 402 सेंपल भेजे थे। अब तक जिले से 17739 सेंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 609 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 522 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घरों को जा चुके हैं, 84 संक्रमित मरीजों का उपचार कोविड चिकित्सालय बागेश्वर में चल रहा है। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।