महिलाओं का 30 दिनी सिलाई प्रशिक्षण शुरू
चम्पावत। आरसेटी चम्पावत की ओर से महिलाओं के 30 दिनी सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया है। प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ कमल किशोर पांडेय और आरसेटी निदेशक आरपी टम्टा ने किया। बीडीओ पांडेय ने आरसेटी की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिलाओं को सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। आरसेटी निदेशक आरपी टम्टा ने प्रशिक्षणर्थियों को स्वरोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रमों और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को माइक्रोलैब, वीडियो क्लिपिंग के बारे में बताया गया। इस मौके पर आरसेटी के फैकल्टी प्रकाश चंद्र, विजय लडवाल, राजेश पंत, महेंद्र सिंह पटवा, छवि दत्त पांडेय रहे।