30 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से पंडित दीनदयाल नवानी की जयंती पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता हिंदी दिवस पर आयोजित की गई थी।
सोमवार को विकासखंड पोखड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज किमगडी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ पोखड़ा की प्रतनिधि पूनम रावत, विशिष्ट अतिथि इंटर कॉलेज कुटियाल के प्रधानाचार्य डा़ एमएस त्रिपाठी व फीलगुड संस्था के संस्थापक सुधीर सुंद्रियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आयोजक प्रवेश चंद्र नवानी ने बताया कि 14 सितंबर हिंदी दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पोखड़ा ब्लॉक के दस माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें टॉप 30 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता किमगडी की ग्राम प्रधान राजमती देवी एवं संचालन पंकज ममगांई ने किया गया। कार्यक्रम की संयोजक राइंका किमगडी की प्रधानाचार्य पुष्पा रावत रहीं। इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद ध्यानी, सुनील धस्माना, पदमेंद्र सिंह रावत, बसंती नवानी, कुलदीप सिंह राणा, सर्वेश्वर प्रसाद ममगांई, दीपक, अनु पंत, रवि कुमार, सत्येंद्र कुमार गौनियाल, अभिलाषा पुरोहित, अनुसूया, हरेंद्र सिंह रावत उपस्थित थे।