सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दरोगा के परिजनों को सौंपा 30 लाख का चेक
देहरादून। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले रुद्रप्रयाग के दरोगा के परिजनों को बीमा कवर के तीस लाख रुपये पीएनबी की ओर से दिए गए। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में बैंक के जोनल मैनेजर संजय काण्डपाल ने डीजीपी अशोक कुमार की उपस्थिति में उनकी पत्नी रानी को चेक सौंपा।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 2019 में उत्तराखण्ड पुलिस तथा पंजाब नेशनल बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकज के लिए समझौता किया गया था। जिसके अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक में सैलरी एकाउंट वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को जीवन रक्षक प्लस योजना के अन्तर्गत बिना प्रीमियम जमा किए दुर्घटना आदि में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया गया था। इसी के तहत ये 30 लाख रुपये मृत दरोगा की पत्नी को मिले। इस योजना के अन्तर्गत 2019 से अब तक पंजाब नेशनल बैंक 13 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की राशि दे चुका है। वहीं एसबीआई में सैलरी एकाउंट वालो को 50 लाख का बिना प्रीमियम बीमा कवर मिल रहा है।