बदरीनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का 30 सदस्यीय अग्रिम दल

Spread the love

चमोली : बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए सोमवार को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का अग्रिम दल बदरीनाथ पहुंचा। इस दल का नेतृत्व मंदिर समिति के अवर अभियंता गिरीश रावत ने किया। दल में 15 मंदिर कर्मचारी, अधिकारी, स्वयं सेवक और 15 मजदूर शामिल हैं। दल का उद्देश्य धाम में विभिन्न तैयारियों को अंतिम रूप देना और यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार करना है। इससे पहले, 27 मार्च को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बदरीनाथ पहुंचकर कपाट खुलने से पूर्व की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस अग्रिम दल द्वारा मंदिर समिति के विश्रामगृहों, कार्यालयों, पूजा काउंटरों, दर्शन पंक्ति, स्वागत कार्यालय और मंदिर परिसर के आसपास सौंदर्यीकरण कार्य, विद्युत, पेयजल, संचार व्यवस्था, सफाई और मरम्मत कार्य किए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलने जा रहे हैं और प्रदेश सरकार द्वारा चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्य तेजी से चल रहे हैं। चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी बदरीनाथ यात्रा की तैयारियों के लिए चार बार धाम का दौरा कर चुके हैं और स्थलीय निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों को सभी आवश्यक निर्देश दे चुके हैं। इसके साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं के लिए बैठकें भी की जा चुकी हैं। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *