म्यांमार के यांगून में इस साल बस दुर्घटनाओं में 30 लोगों की मौत

Spread the love

यांगून , म्यांमार के यांगून में इस साल पहले आठ महीने में बस दुर्घटनाओं में कुल 30 लोग मारे गए और 89 अन्य घायल हुए हैं।जनवरी, फरवरी, मार्च और मई में चार-चार, अप्रैल में दो, जून में तीन, जुलाई में सात और अगस्त में दो मौतें हुईं हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, यांगून बस सेवा (वाईबीएस) की बसों से जुड़ी दुर्घटनाओं में बसों से गिरना और बाइकों, निजी कारों, टैक्सियों और ट्रकों से टक्कर शामिल हैं।वाईबीएस एक बस परिवहन नेटवर्क है जो म्यांमार के वाणिज्यिक शहर यांगून में संचालित होता है। 131 मार्गों पर लगभग 3,800 बसों के साथ, यह नेटवर्क प्रतिदिन लगभग 14 लाख यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुशासनहीन बस चालकों को शिक्षित करने के लिए वाईआरटीसी ने आठ महीने के दौरान उनके लिए मासिक सडक़ सुरक्षा जागरूकता सेमिनार आयोजित किए। एक हजार 200 से ज्यादा ड्राइवरों ने सेमिनार में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *