रूद्रप्रयाग में निकाय चुनाव के लिए 30 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : नागर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी सौरभ गहरवार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किए गए प्रेक्षक मुक्ता मिश्रा एवं युक्ता मिश्रा की देखरेख में 30 पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। जिसमें 30 महिला कार्मिक भी शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने पहले निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में तैनात किए गए कार्मिकों का चतुर्थ रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें कार्मिकों को बूथ आवंटित किए गए। इसके बाद 30 पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करेंगे। कहा कि नागर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि किसी को किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है तथा शांत एवं प्रसन्न मन से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मतदान प्रक्रिया प्रात: 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी। नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के 07 वार्डों के लिए 11 बूथों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में 07 वार्ड, नगर पंचायत तिलवाड़ा, ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी में 04-04 पोलिंग बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग एवं चारों नगर पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 18237 है। जिसमें पुरुष मतदाता 9427 तथा महिला मतदाता 8810 हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग में कुल 7837 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 4199, महिला मतदाता 3638 हैं। नगर पंचायत तिलवाड़ा में कुल 2133 मतदाता हैं, जिसमें 1066 पुरुष, 1067 महिला मतदाता हैं। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में कुल 3735 मतदाता हैं, जिसमें 1903 पुरुष मतदाता, 1832 महिला मतदाता हैं। नगर पंचायत ऊखीमठ में कुल 2280 मतदाता हैं, जिसमें 1111 पुरुष मतदाता, 1169 महिला मतदाता हैं। नगर पंचायत गुप्तकाशी में कुल 2252 मतदाता हैं, जिसमें 1148 पुरुष मतदाता, 1104 महिला मतदाता हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, रिटर्निंग अधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर, रविकांत सेमवाल, रिटर्निंग अधिकारी अगस्त्यमुनि अनीता पंवार, रिटर्निंग अधिकारी मीनल गुलाटी, रिटर्निंग अधिकारी गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चौहान, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित कार्मिक मौजूद रहे।