तीर्थाटन योजना में 30 को बदरीनाथ के लिए रवाना किया
नई टिहरी। उत्तराखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल से 30 यात्रियों के जत्थे को तहसील गजा से श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया। बद्रीनाथ धाम की यात्र को लेकर जत्थे में शामिल जनों में उत्साह व खुशी है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने बताया कि जिला पर्यटन विभाग के तत्वाधान में 30 यात्रियों के एक जत्थे को तहसील गजा से श्री बदरीनाथ धाम के लिए नगर पंचायत अध्यक्षा गजा मीना खाती एवं ग्राम प्रधान गौंसारी भारती देवी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। बताया कि 30 यात्रियों के जत्थे में 5 पुरुष एवं 25 महिलाएं शामिल हैं, जो यात्रा को लेकर काफी उत्साहित नजर आये। यात्रा के लिए उत्तराखण्ड सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि यह यात्रा 4 दिनों की है। यात्रा पूर्णत: नि:शुल्क है। जिसमें आने-जाने, आवासीय एवं भोजन व्यवस्था पर होने वाले व्यय का वहन पर्यटन विभाग करेगा। शीघ्र 2-3 जत्थे यात्रा के लिए जनपद के विभिन्न स्थलों से श्री बद्रीनाथ एवं श्री गंगोत्री धाम भेजे जायेंगे। जिसका उद्देश्य सरकार की महत्वूपर्ण योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। इस अवसर पर गजा नगर पंचायत अध्यक्षा मीना खाती ने समस्त यात्रियों को यात्रा के लिए शुभकामना भी दी। ग्राम प्रधान गौंसारी भारती देवी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार एवं पर्यटन विभाग की संचालित यह योजना बुजुर्गों के लिए काफी लाभकारी है। इस अवसर पर गढ़वाल मण्डल विकास निगम के गाईड रमेश शर्मा, महावीर सिंह, अनिल सिंह, दरम्यान सिंह आदि मौजूद रहे।