हरिद्वार()। ऊर्जा निगम ने रविवार को शिवालिकनगर क्षेत्र में बिजली लाइन की मरम्मत की। इसके चलते चार घंटे की कटौती के कारण करीब 30 हजार की आबादी को दिक्कतें उठानी पड़ी। रविवार को ऊर्जा निगम ने उपसंस्थान शिवालिकनगर और इससे पोषित फीडर रामधाम, ब्रह्मपुरी, शिवालिक नगर-प्रथम एवं द्वितीय, एपीआर, स्नोपैक और बॉटलिंग प्लांट पर रूटीन टेस्टिंग की। मरम्मत के लिए सुबह 10 बजे बिजली सप्लाई बंद की गई। काम पूरा होने के बाद दोपहर दो बजे तक आपूर्ति सुचारु हो सकी। बिजली कटौती के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद, रामधाम कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, रावली महदूद, डेंसों चौक, कृष्णा विहार, द्वारिका विहार, पाल विहार क्षेत्र में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई ठप होने के कारण लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भटकना पड़ा। ईई रवि कुमार ने बताया कि आमजन को बिजली कटौती की सूचना पूर्व में दे दी गई थी।