306 बच्चों ने दी संस्ति ज्ञान परीक्षा

Spread the love

बागेश्वर। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार ने भारतीय संस्ति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया। जिसमें सात विद्यालयों में शामिल रहे। 306 बच्चों ने परीक्षा दी। गायत्री परिवार के स्वजन ने परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग दिया। गायत्री परिवार के स्वजन हीरा सिंह ऐठानी ने बताया कि जनता इंटर कालेज फरसाली में 65, राजकीय बालिका इंटर कालेज ऐठान में चंचल ऐठानी की देखरेख में 26, राजकीय आदर्श प्राथमिक स्कूल कपकोट में नवीन जोशी की देखरेख में 40, बाल हिम सरयू कपकोट में हरिमोहन ऐठानी की देखरेख में 13, कंट्रीवाइड स्कूल में विमल ऐठानी की देखरेख में 34, एंजल्स स्कूल कपकोट में डा़ शेर सिंह ऐठानी और भूपेंद्र कुमार की देखरेख में 95 जबकि पाइनवुड इंटरनेशनल स्कूल पनौरा में गणेश चंद्र उपाध्याय की देखरेख में 33 बच्चों ने परीक्षा दी। प्रधानाचार्य एमएस बिष्ट, हिमांशु मेहता, वंदना बिष्ट, अभय पंत ने सराहनीय योगदान दिया। प्रबंधक हरीश बिष्ट ने कहा कि गायत्री परिवार बच्चों को ज्ञानवान बनाने के लिए लंबे समय से काम कर रहा है। बच्चों के बौद्घिक विकास के लिए इस तरह की परीक्षाएं लाभप्रद होती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *