दूसरे की भूमि को अपनी बताकर 31.84 लाख हड़पे

Spread the love

हरिद्वार। दूसरे की भूमि खुद की बताकर एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 31.84 लाख की रकम हड़प ली। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर और उसके दोस्त के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए विपुल कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम अत्मलपुर बौंगला बहादराबाद ने बताया कि उसकी मुलाकात अपने परिचित प्रवीण के माध्यम से प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू सिंह चौधरी निवासी टिहरी विस्थापित कालोनी और पवन कुमार निवासी रावली महदूद से हुई थी। आरोप है कि उन्होंने आन्नेकी हेत्तमपुर में स्थित एक भूमि पर स्वामित्व का दावा किया था। जिसके बाद भूमि का सौदा दो करोड़ 12 लाख 28 हजार में तय किया था। आरोप है कि 22 फरवरी 2023 को बकायदा इकरारनामा किया था। तब उसने 31,84,200 की रकम आरके एसोसिएट कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी थी। आरोप है कि भूमि का बैनामा कराने की बात पर लगातार दोनों टाल मटोल करते रहे। बार-बार मांगने पर भी भूमि के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। पड़ताल करने पर सामने आया कि भूमि पवन कुमार और गुड्डू चौधरी के नाम नहीं है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर गाली गलौज शुरू कर दी और हत्या की धमकी दी। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *