जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गुरुवार को गेस्ट शिक्षकों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया। काउंसलिंग में 31 गेस्ट शिक्षकों ने हिस्सा लिया। जबकि 57 गेस्ट शिक्षक अनुपस्थित रहे। पौड़ी के सीईओ नागेंद्र वत्र्वाल ने बताया कि जिले में विभिन्न स्कूलों में खाली प्रवक्ता पदों को लेकर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। काउंसलिंग में 88 गेस्ट शिक्षकों को बुलाया गया था। ये गेस्ट शिक्षक पिछली काउंसलिंग में छूट गए थे। गुरुवार को काउंसलिंग के लिए 31 गेस्ट शिक्षक पहुंचे। इन सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। इसके बाद गेस्ट शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।